छोला मंदिर थाना क्षेत्र के शंकर नगर इलाके में शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की जान चली गई। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। स्थानीय लोगों ने मृतका का शव कार मालिक के घर के सामने रखकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोप
.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शंकर नगर निवासी श्याम बाई रात लगभग 10:30 बजे अपने घर के सामने टहल रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घायलावस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां दो दिन तक इलाज चलने के बाद सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई।
कार्रवाई के आश्वासन के बाद शांत हुए लोग
दुर्घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने शव को कार मालिक के घर के सामने रखकर प्रदर्शन किया। हालात को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को निष्पक्ष जांच व सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया। प्रभारी सुरेश नागर के अनुसार, आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।