कार चालक सीधे पार्क की बाउंड्री से जा टकराया। जिससे बाउंड्री टूट गई और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
अलीगढ़ के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के तस्वीर महल चौराहे पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार पार्क की बाउंड्री से जा टकराई। अचानक हुई घटना से चौराहे पर भगदड़ मच गई और लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
.
घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रिय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपी चालक नशे की हालत में था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसकी कार को भी थाने ले गई। देर रात तक आरोपी से पूछताछ जारी रही।
आरोपी की कार सीधा राजा महेंद्र प्रताप पार्क की दीवार से टकराई।
पार्क की बाउंड्री टूटी, कार भी हुई डैमेज
आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी चालक जेल पुल के ऊपर से आ रहा था और काफी तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। चौराहे पर भी उसने अपनी रफ्तार धीमी नहीं की। उसने काफी तेज रफ्तार से चौराहा पार किया और सीधे जाकर राजा महेंद्र प्रताप पार्क की बाउंड्री से जा टकराया।
कार की टक्कर से राजा महेंद्र प्रताप पार्क की बाउंड्री पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दूसरी ओर कार भी आगे से पूरी तरह से डैमेज हो गई। राहत इस बात की रही कि इस घटना में कार चालक और सड़क पर चलने वाले किसी अन्य राहगीर को किसी तरह की चोट या क्षति नहीं पहुंची है।

हादसे के बाद आरोपी पुलिस से भी बहस करता रहा।
पुलिस से करता रहा बहस
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी से पूछताछ शुरू की। लेकिन वह पुलिस से लगातार बहस करता रहा। उसका कहना था कि वह धीरे-धीरे कार चला रहा था, लेकिन उसकी रफ्तार अपने आप ही बढ़ गई। जिसके बाद पुलिस को संदेह हुआ कि आरोपी ने नशा कर रखा है। जिसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई।

कार की टक्कर से पार्क की दीवार टूट गई।
पुलिस ने आरोपी का कराया मेडिकल
घटना के बाद पुलिस ने देर रात आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया है। हालांकि अभी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस आरोपी से दूर रात तक पूछताछ करती रही। बताया जा रहा है कि वह ड्राइवर है और किसी व्यापारी की कार लेकर निकला था।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी राजीव परमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।