Monday, December 30, 2024
Monday, December 30, 2024
Homeछत्तीसगढतेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, लगी आग: टक्कर से दो...

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, लगी आग: टक्कर से दो लोगों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर, कार पूरी तरह से जली – durg-bhilai News


दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडेसरा पॉवर ग्रिड के पास एक तेज रफ्तार कार अचानक सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई और वो पूरी तरह से जल

.

मामला दुर्ग और धमधा रोड का है। एक कार CG 07 BK 7387 में चार लोग दुर्ग से धमधा की तरफ जा रहे थे। जैसे ही रात 11.30 बजे के करीब ग्राम मेडेसरा के पास बने पावर ग्रिड के पास कार पहुंची अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई।

कार काफी रफ्तार में थी और जैसे ही पेड़ से टकराई उसमें आग लग गई। कार टकराने से कार चालक अमित ताम्रकार पिता महेंद्र ताम्रकार (30 साल) निवासी वार्ड 12 तमेरपारा दुर्ग और उसके बगल से बैठे उसके साथी आदित्य कसेर पिता अशोक कसेर (33 साल) निवासी वार्ड 13 धमधा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार के पीछे बैठे उनके साथी अनीश ताम्रकार और सुधांशु ताम्रकार भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

कार के अंदर फंसा चालक और उसके बगल से बैठे युवक का शव

आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर कार के अंदर से चारों लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद डायल 112 को फोन करके सूचना दी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची। चारों लोगों को दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने अमित और आदित्य को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके साथी अनीश और सुधांशु को गंभीर हालत के चलते भिलाई स्थित श्री शंकराचार्य हॉस्पिटल रेफर किया गया। वहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

कार पूरी तरह से जलकर हुई खाक

कार पूरी तरह से जलकर हुई खाक

पेड़ जलकर हुआ राख

कार में आग इतनी भीषण लगी थी कि उससे कार तो पूरी तरह से जल ही गई साथ ही पूरा का पूरा पेड़ भी जलकर राख हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने डायल 112 को फोन करके सूचना दी। इसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।

इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए 1- उधार की कार में हादसे के बाद लगा दी आग,VIDEO:दुर्ग में महिला-बच्चों को जलाने की कोशिश; रिपेयर कराने को लेकर हुआ था विवाद

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में उधार की कार को हादसे के बाद आग लगाने की घटना सामने आई है। दरअसल एक युवक पहचान वाले से कार मांग कर ले गया था, रास्ते में गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जिसे बनवाने को लेकर विवाद हो गया। थाने में शिकायत करने पर आरोपी ने कार में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। यहां पढ़िए पूरी खबर 2 – दुर्ग में चलती कार में लगी आग, भागे सवार:ओवरहीटिंग से आग लगने की आशंका, बगल में खड़े ट्रक को भी चपेट में लिया​​​​​​​

दुर्ग जिले में धमधा नाका एफसीआई गोदाम के सामने एक चलती इंडिका कार में आग लग गई। कार से लपटें निकलता देख उसमें सवार सभी लोग भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। डीजल से चलने वाली कार में आग लगने की वजह ओवर हीटिंग बताई जा रही है। घटना बुधवार रात 9 बजे के आसपास की है।​​​​​​​ ​​​​​​​यहां पढ़िए पूरी खबर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular