Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeझारखंडत्योहारों को लेकर जमशेदपुर पुलिस अलर्ट: गोलमुरी पुलिस लाइन में मॉक...

त्योहारों को लेकर जमशेदपुर पुलिस अलर्ट: गोलमुरी पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल, ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी – Jamshedpur (East Singhbhum) News



इस पूर्वाभ्यास के दौरान आंसू गैस छोड़ने, भीड़ नियंत्रित करने, स्टेन बम और अग्निशमन यंत्र को चलाने के अलावा अन्य तकनीकी जानकारी दी गई और अभ्यास कराया गया।

जमशेदपुर के गोलमुरी पुलिस लाइन में शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर है। मॉक ड्रिल एसएसपी कौशल किशोर के मार्गदर्शन में

.

इस पूर्वाभ्यास के दौरान आंसू गैस छोड़ने, भीड़ नियंत्रित करने, स्टेन बम और अग्निशमन यंत्र को चलाने के अलावा अन्य तकनीकी जानकारी दी गई और अभ्यास कराया गया। एसएसपी कौशल किशोर ने बताया कि आगामी त्योहार के मद्देनजर जमशेदपुर पुलिस द्वारा बीते दस दिनों से लगातार तैयारी की जा रही है। आने वाले दस दिनों में ईद, सरहुल, हिन्दू नववर्ष और रामनवमी मनाई जाएगी।

सभी जगहों पर पुलिस की तैनाती इस दौरान सड़कों पर जुलूस निकलती है और कमेटी के लोग अपने उत्साह का प्रदर्शन करते हैं। ऐसी परिस्थिति में विधि-व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। इस दौरान सभी जगहों पर पुलिस की तैनाती की जा रही है। वहीं, संवेदनशील इलाकों में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जाएगी।

दंगा नियंत्रण से जुड़े सभी कानूनी प्रवाधनों की भी जानकारी दी गई अभ्यास में भीड़ को तितर-बितर करने के विभिन्न तरीकों पर विशेष ध्यान दिया गया। पुलिस टीमों को दंगा नियंत्रण से जुड़े सभी कानूनी प्रवाधनों की भी जानकारी दी गई। त्योहारों के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों को तैयार किया गया है। कार्यक्रम में जमशेदपुर के एसएसपी कौशल किशोर के अलावा, एसपी कुमार शिवाशीष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular