Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeटेक - ऑटोथर्ड जनरेशन होंडा अमेज का पहला टीजर जारी: नया फ्रंट लुक...

थर्ड जनरेशन होंडा अमेज का पहला टीजर जारी: नया फ्रंट लुक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी सेडान, मारुति डिजायर से मुकाबला


नई दिल्ली22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

होंडा कार्स इंडिया ने आज (4 अक्टूबर) पॉपुलर सेडान अमेज के थर्ड जनरेशन मॉडल का टीजर जारी किया है। सोशल मीडिया X पर शेयर की गई टीजर इमेज में सबकॉम्पैक्ट सेडान के फ्रंट का खुलासा किया गया है। कार नए फ्रंट लुक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी।

न्यू जनरेशन की होंडा अमेज की कीमत 7.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला 11 नवंबर को लॉन्च होने वाली न्यू जनरेशन की मारुति डिजायर से होगा। इसके अलावा टाटा टिगोर और हुंडई ऑरा को भी टक्कर देगी।

एलिवेट की तरह स्लीक LED हेडलाइट मिलेगी टीजर में अमेज का फ्रंट लुक दिखाया गया है। इसमें शार्प स्टाइलिंग लाइन्स और हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है। इसके दोनों ओर LED DRL के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स हैं, जो होंडा एलिवेट SUV की तरह नजर आ रही हैं। वहीं, फॉग लैंप्स अपनी जगह पर ही हैं।

इसके अलावा कंपनी ने रियर प्रोफाइल और इंटीरियर डिजाइन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि, इसमें नए एलॉय व्हील्स होंगे और रियर बम्पर और टेल लाइट्स में भी बदलाव किया जाएगा।

6 एयरबैग स्टैंडर्ड और ADAS मिल सकता है होंडा ने अभी तक न्यू जनरेशन की अमेज के केबिन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट और नई केबिन थीम मिलेगी। अमेज में बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे नए फीचर्स मिल सकते हैं।

सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), एक रियर व्यू कैमरे के साथ एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) भी दिया जा सकता है।

परफॉर्मेंस : 18.6 kmpl का माइलेज देती है अमेज होंडा अमेज में मैकेनिकली बदलाव शायद ही देखने को मिले। कार अभी 1.2 लीटर के i-VTEC नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 87.7hp की पावर और 110Nm का टार्क जनरेट करता है।

ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। अमेज सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगी, क्योंकि कंपनी ने डीजल इंजन बनाना बंद कर दिया है। कंपनी का दावा है कि कार 18.6 kmpl का माइलेज देती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular