Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeबिहारथाना प्रभारी की दादागिरी के खिलाफ पूर्व मंत्री का एक्शन: पुलिस...

थाना प्रभारी की दादागिरी के खिलाफ पूर्व मंत्री का एक्शन: पुलिस की पिटाई से शख्स घायल, न्याय दिलाने के लिए एसएसपी को 48 घंटे का अल्टीमेटम – Muzaffarpur News



पूर्व मंत्री ने रेंज डीआईजी और एसएसपी से मुलाकात की है।

मुजफ्फरपुर में पूर्व मंत्री अजित कुमार ने पानापुर करियात थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने एसएसपी को दो दिन का समय दिया है। थाना प्रभारी पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

.

मामला 11 मार्च का है। बहिलबारा से मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पुलिस ने अमन नाम के युवक को गिरफ्तार किया। उसे छुड़ाने गए उसके बहनोई रोशन कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने रोशन से एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। इनकार करने पर उनकी बेरहमी से पिटाई की गई।

हार्ट का पेशेंट, हाथ पहले से टूटा, फिर भी बर्बरता से पीटा

पीड़ित रोशन कुमार ने बताया कि उन्हें हृदय रोग है और पहले से एक हाथ टूटा हुआ है। फिर भी पुलिस ने उनकी बर्बर तरीके से पिटाई की। थाने में उनके पैरों को कुर्सी से बांधकर जांघों पर 150 लाठियां मारी गईं। पुलिस ने उनके एटीएम से 70,000 रुपए भी निकलवा लिए।

पूर्व मंत्री ने रेंज डीआईजी और एसएसपी से मुलाकात की है। दोनों अधिकारियों ने दो दिन में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मामले में मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर 48 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular