Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeबिहार'थानेदार जबरदस्ती घर में घुसकर करते हैं दुर्व्यवहार': डीजीपी के पास...

‘थानेदार जबरदस्ती घर में घुसकर करते हैं दुर्व्यवहार’: डीजीपी के पास शिकायत लेकर पहुंची महिला, कहा- केस में फंसाने की दे रहे धमकी – Patna News


पटना में पुलिस मुख्यालय भवन में बिहार डीजीपी विनय कुमार के कार्यालय में दलित महिला अपने पूरे परिवार के साथ गुहार लगाने पहुंची। महिला सराय वैशाली की रहने वाली है।

.

बुधवार को महिला ने थानाध्यक्ष पर जबरन घर में घुसने, बदसलूकी करने, झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। डीजीपी की तरफ से मामले की जांच कराने की बात कही गई है।महिला ने डीजीपी से सराय के थानाध्यक्ष की शिकायत की है।

पीड़ित महिला कुंजन कुमारी पति संजय पासवान पता भोज पट्टी थाना सराय ने बिहार के डीजीपी से गुहार लगाते हुए बताया कि मुझे और मेरे परिवार को सराय थानाध्यक्ष से जान का खतरा है।

शिकायत लेकर पहुंची पीड़िता कुंजन।

3 मार्च को पुलिस के जबरन घर में घुसने का आरोप

थानाध्यक्ष मणि भूषण सिंह 3 मार्च 2025 को आधी रात में पुलिस के पूरे लाव लश्कर के साथ घर का दरवाजा जबरदस्ती खुलवा कर घर में घुस गए। कमरे में एक साथ कई पुलिस वाले घुस गए। मेरे साथ बदसुलूकी करते हुए मारपीट कर केस में फंसाने की धमकी देने लगे।

पीड़ित महिला कुंजन कुमारी ने बताया कि थानाध्यक्ष से बिना महिला पुलिस बल के घर में घुसने का कारण पूछने पर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए हमारे साथ दुर्व्यवहार करने लगे।

मेरे ससुर पंचायत में वार्ड का चुनाव लड़ते हैं। इस बार वो हार गए। चुनाव के दौरान भी कुछ लोग परेशान किए थे। सराय का थानाध्यक्ष जीतने वाले कुछ लोगों का रिश्तेदार है। चुनाव के कारण ही झूठा केस में फंसाने का धमकी देते थे लोग।

इसके बाद थानाध्यक्ष मणि भूषण सिंह सराय थाना में पदस्थापित दारोगा आदर्श कुमार के साथ मिल कर लगातार इस तरह का हरकत की जाती है। हम लोगों को डराया जाता है।

पुलिस बोली- हमपर गलत आरोप लगा रहे

सराय थाना के दारोगा मणि भूषण सिंह ने बताया कि पुलिस एक मामले की जांच करने गई थी। पुलिस किसी के घर में नहीं घुसी थी। पुलिस अपना काम कर रही है। गलत आरोप लगाया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular