गोपालगंज के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने थावे मंदिर परिसर और होमगार्ड ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए थावे मंदिर को घोड़ाघाट मंदिर तक सर्कि
.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में साफ-सफाई, पार्किंग और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने इको पार्क के विकास, तालाब की सफाई और पीने के पानी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। राज्य सरकार की पर्यटन विकास की प्राथमिकताओं के अनुरूप, श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।
इसके बाद जिलाधिकारी ने उचकागांव प्रखंड के परसौनी खास में नवनिर्मित पोखरे का निरीक्षण किया और वहां भी पर्यटन विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने थावे और घोड़ाघाट मंदिर में पूजन-अर्चन भी किया। बता दें कि तत्कालीन डिप्टी सीएम सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी यादव ने 19 अक्टूबर 2023 को दुर्गा मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए शिलान्यास किया था।
200 दुकानों का होगा निर्माण
बताया जाता है कि 28.97 करोड़ रुपए की राशि से प्रवेश द्वार,परिसर स्थित दोनों तालाब का विकास, जनसुविधाओं का निर्माण। मंदिर में प्रवेश हेतु कतार प्रबंधन, रहषु मंदिर परिसर में चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण, एक हजार दुकानों का निर्माण,दोनों यात्री निवास का जीर्णोद्धार,वाटर कियोस्क, दोनों तालाबों में फाउन्टेन और बड़े तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन का प्रावधान किया गया है।
इससे यहां न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी बल्कि यहां पर्यटन का भी संपूर्ण विकास होगा। इस योजना के अन्तर्गत पूरे परिसर के सौन्दर्यीकरण एवं विकासात्मक कार्य के लिए पूरे परिसर को 3 जोन में बांटा गया है। जिसमें पहला जोन दुकानो के लिय आवंटित किया गया है।
इसके तहत लगभग एक हजार दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है। जिसमें पहले चरण में 200 दुकानों का निर्माण किया जाना है, शेष दुकानो का निर्माण दूसरे चरण में किया जाना है, इस योजना के तहत सभी दुकाने पक्की होंगी।