मिर्जापुर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
थ्रेसर में फंसने से महिला की मौत।
मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र में गेहूं की मड़ाई के दौरान थ्रेसर में फंसने से गुनराजी देवी की मौत हो गई। मंगलवार को गुनराजी देवी अपने परिवार के साथ खेत में गेहूं की मड़ाई करा रही थीं। मड़ाई का काम लगभग पूरा हो चुका था। वह थ्रेसर मशीन के पास बिखरे गेहूं के डंठल को समेट रही थीं। इसी दौरान उनका बाल मशीन के साफ्ट में फंस गया।
मशीन ने बालों को कई बार घुमाया। इससे पहले कि मौके पर मौजूद लोग कुछ कर पाते, महिला के सिर की खाल पूरी तरह उखड़ गई। बचाव के प्रयास में उनका एक हाथ भी कट गया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
मृतका के दो पुत्र दिलीप (30), बिहारी (25) और एक पुत्री बंदना हैं। सूचना मिलते ही गैपुरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।