दतिया के कोतवाली थाना अंतर्गत गोविंद गंज में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात चोरों ने एक सराफा की दुकान में चोरी की कोशिश की। सीसीटीवी कैमरे में रात करीब 12:45 तीन अज्ञात चोर दुकान में चोरी की नीयत से ताला तोड़ने की कोशिश करते हुए दिखे।
.
घटना गिर्राज ज्वेलर्स की है। मंगलवार सुबह जब दुकान के मालिक सतेंद्र सोनी दुकान पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुकान का ताला क्षतिग्रस्त हालत में है। संदेह होने पर उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो तीन बदमाश ताला तोड़ने का प्रयास करते हुए दिखे। हालांकि, चोर ताला नहीं तोड़ पाए, जिस वजह से दुकान से कुछ भी चोरी नहीं हुआ।
दुकान संचालक सतेंद्र ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है।