दतिया नगर पालिका परिषद के तीन वार्ड प्रभारियों को समग्र ई-केवाईसी में खराब प्रदर्शन के कारण निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर संदीप माकिन ने यह कार्रवाई की है।
.
वार्ड क्रमांक 28 के प्रभारी शैलेन्द्र खरे, वार्ड क्रमांक 16 और 6 के प्रभारी मोहम्मद इमरान कुरैशी, और वार्ड क्रमांक 17 के प्रभारी शिवम निचरेले को निलंबित किया गया है। इन तीनों की ई-केवाईसी प्रगति क्रमशः 32.56 29.75% और 29.40 फीसदी ही रही। यह प्रदर्शन निर्धारित लक्ष्यों से बहुत कम है।
नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा इन अधिकारियों को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 2 और 3 के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही मध्य प्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत निलंबित किया गया है।
निलंबन अवधि में तीनों कर्मचारियों को कार्यालय परियोजना अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण, जिला दतिया में रिपोर्ट करना होगा। इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।