मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बुधवार को दतिया पहुंचे। उन्होंने गगोही धर्मशाला में कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की।
.
सिंघार ने गांव सांकुली में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वे नरोत्तम मिश्रा से पूछना चाहते हैं कि उन्होंने क्या विकास किया है। सिंघार ने कहा कि अभी भी आपकी सरकार है, लेकिन आप क्या कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने पूर्व गृह मंत्री पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई का आरोप भी लगाया। कार्यक्रम के बाद सिंघार ने पीतांबरा माता के दर्शन किए। इसके बाद वे पण्डोखर धाम के लिए रवाना हो गए। उल्लेखनीय है कि सिंघार झांसी से सड़क मार्ग होते हुए दतिया पहुंचे थे।