Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeमध्य प्रदेशदतिया में अज्ञात चोरों ने की 90 हजार की चोरी: घर...

दतिया में अज्ञात चोरों ने की 90 हजार की चोरी: घर के बहार सो रहा था परिवार; 80 हजार रुपए और चांदी के जेवर लेकर भागे – datia News



दतिया के भर्रोली गांव में चोरों ने एक घर से 90 हजार रूपए की चोरी की। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है। मकान मालिक रिंकू गुर्जर ने बुधवार रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

.

रिंकू गुर्जर ने बताया कि उनका मकान गांव से बाहर इकोना रोड पर स्थित है। 28 अप्रैल की रात करीब 11 बजे वो और उनकी मां भूरी बाई खाना खाकर घर के बाहर सो गए थे। उनकी पत्नी और बच्चे नरवर में एक शादी समारोह में गए हुए थे।

80 हजार रूपए चांदी के जेवर लेकर भागे चोर 29 अप्रैल की सुबह जब मां भूरी बाई की नींद खुली और वे घर के अंदर गईं, तो उन्हें कमरे के दरवाजे खुले मिले और कपड़े बिखरे हुए थे। जांच करने पर पता चला कि अनाज की टंकी की कुंडी कटी हुई है और उसमें रखे 80 हजार रूपए गायब हैं। साथ ही अलमारी से 10 हजार के चांदी के बिछिया और पायल चोरी हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular