दतिया के भर्रोली गांव में चोरों ने एक घर से 90 हजार रूपए की चोरी की। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है। मकान मालिक रिंकू गुर्जर ने बुधवार रात पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
.
रिंकू गुर्जर ने बताया कि उनका मकान गांव से बाहर इकोना रोड पर स्थित है। 28 अप्रैल की रात करीब 11 बजे वो और उनकी मां भूरी बाई खाना खाकर घर के बाहर सो गए थे। उनकी पत्नी और बच्चे नरवर में एक शादी समारोह में गए हुए थे।
80 हजार रूपए चांदी के जेवर लेकर भागे चोर 29 अप्रैल की सुबह जब मां भूरी बाई की नींद खुली और वे घर के अंदर गईं, तो उन्हें कमरे के दरवाजे खुले मिले और कपड़े बिखरे हुए थे। जांच करने पर पता चला कि अनाज की टंकी की कुंडी कटी हुई है और उसमें रखे 80 हजार रूपए गायब हैं। साथ ही अलमारी से 10 हजार के चांदी के बिछिया और पायल चोरी हो गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।