Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeराज्य-शहरदतिया में प्री-मानसून मेंटेनेंस के लिए आज बिजली कटौती: सुबह 9...

दतिया में प्री-मानसून मेंटेनेंस के लिए आज बिजली कटौती: सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कई इलाकों में बंद रहेगी सप्लाई – datia News



दतिया में प्री-मानसून मेंटेनेंस के तहत बिजली लाइनों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस दौरान आज यानी शुक्रवार को कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली कंपनी ने मरम्मत कार्य के लिए 33 केवी और 11 केवी फीडरों पर बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया

.

33 केवी फीडर पर सुबह से दोपहर तक बिजली बंद

सीतापुर और नयाखेड़ा में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। वहीं, राजघाट और भाण्डेर रोड सब स्टेशन क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी। डगरई और गोराघाट में भी इसी अवधि में बिजली नहीं मिलेगी।

11 केवी फीडर पर 11 से दोपहर 3 बजे तक कटौती

बडोनकलां, सिधवारी, चिरूला, गधारी, नवोदय, शास्त्री नगर और बीकर सहित दुरसड़ा, बेरूका, सीतापुर, सिलोरी, बरगये, भादोना, बसई, गुजर्रा, रिछारी, सरसई क्षेत्र भी 11 बजे से 3 बजे तक प्रभावित रहेंगे। इसके अलावा धमना और लहरा पंप की सप्लाई भी बाधित रहेगी।

बिजली कंपनी के मुताबिक जरूरत अनुसार कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है। नागरिकों से पूर्व तैयारी करने और सहयोग बनाए रखने की अपील की गई है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular