दतिया में शुक्रवार देर रात शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह तक चला। इस दौरान 18.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अनुमान जताया था। एक हफ्ते से लगातार दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी। दिसंबर के पहले पखवाड़े में जोरदार ठंड
.
ऐसे बदलता रहा तापमान
बता दें कि पिछले एक हफ्ते से मौसम में लगातार परिवर्तन का दौर जारी है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया था। मंगलवार को 13.7, बुधवार को 11.6 और गुरुवार को 12.6 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार को तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया था और शनिवार को 16.4 दर्ज हुआ है।
29-30 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में कोहरे और ठंड का असर बढ़ने वाला है । 2025 की शुरुआत में कड़ाके की ठंड के दौर से गुजरना पड़ सकता है। इसके बाद पूरे एक महीने तक कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। पिछले 3 दिन से प्रदेश में दिन के तापमान में गिरावट हुई है। वहीं, एक सप्ताह से रात में ठंड का असर कम हुआ है।