दतिया में बीजेपी के सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल के भतीजे अम्बर अग्रवाल का एक मारपीट का वीडियो सामने आया है। होली के दिन की यह घटना शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हुई। गोराघाट थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में विधायक के भतीजे अम्बर अग्रवाल अपने साथ
.
गोराघाट थाना प्रभारी कमल गोयल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विवाद की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की।
‘परिजनों और समर्थकों ने मारा’ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोगों ने पीड़ितों के हवाले से कहा कि उन्हें विधायक के परिजनों और समर्थकों ने मारा। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।
फोन रिसीव नहीं किया एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने इस पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों ने नेताओं के परिजनों और आम नागरिकों के बीच कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले को लेकर जब विधायक प्रदीप अग्रवाल से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया।