Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeराज्य-शहरदमोह में शराबी एएसआई की गुंडागर्दी का VIDEO: टीकमगढ़ की कार...

दमोह में शराबी एएसआई की गुंडागर्दी का VIDEO: टीकमगढ़ की कार सवार फैमिली को पीटा, महिला-बच्चों को भी नहीं छोड़ा – Damoh News


दमोह कोतवाली के एएसआई योगेंद्र गायकवाड़ ने मंगलवार रात शराब के नशे में टीकमगढ़ की एक फैमिली के साथ मारपीट की। घटना रात 10:30 बजे अस्पताल चौराहे के पास की है।

.

जबलपुर से टीकमगढ़ जा रही फैमिली में शामिल कार चला रहे युवक के कार से थूकने के दौरान कुछ छींटे एएसआई पर पड़ गए। इससे नाराज एएसआई ने पहले जिला जेल के सामने कार चालक को पीटा। युवक वहां से कार लेकर भागा। एएसआई ने कार का पीछा किया और अस्पताल चौराहे पर रोककर फिर मारपीट की।

कार में महिला और चार बच्चे भी मौजूद थे। महिला हाथ जोड़कर गुहार लगा रही थी और बच्चे रो रहे थे। लेकिन एएसआई ने उन्हें भी गालियां दीं। आसपास के लोगों ने विरोध किया और परिवार की मदद की। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी होने पर कोतवाली टीआई मनीष कुमार मौके पर पहुंचे।

एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है। एएसआई का मेडिकल परीक्षण नहीं कराया गया, जिससे शराब पीने की पुष्टि नहीं हो सकी। पीड़ित परिवार डर के मारे बिना शिकायत दर्ज कराए ही वहां से चला गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular