दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के लालपुर चौक पर बीती रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल है। परिजनों ने इलाज के लिए उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया है। मृतक की पहचान सिंहवाड़ा निवासी 45 वर्षीय
.
बताया जा रहा है कि दुर्घटना देर रात तब हुई जब संजय कुमार पांडेय अपनी बाइक से सिंहवाड़ा बाजार से अपना काम खत्म कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रामपुरा की ओर से आ रहे निक्कू कुमार पांडेय ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। संजय की मौत मौके पर ही हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि ललन पांडेय के बेटे घायल निक्कू कुमार पांडेय की भी स्थिति चिंताजनक है।
दोनों वाहनों को जब्त किया
सिंहवाड़ा थाना थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना के बाद दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है। आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संजय पांडेय के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है।
घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। हालांकि घटना से जुड़े दोनों पक्ष स्थानीय हैं, इसलिए लोग दबी जुबान से ही तेज गति से बाइक चलाने वाले युवाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है। ताकि भविष्य में इस तरह की घटना को रोका जा सके।