Friday, March 28, 2025
Friday, March 28, 2025
Homeबिहारदरभंगा में भाई की पीटकर हत्या: दोनों भाइयों में पैसे को...

दरभंगा में भाई की पीटकर हत्या: दोनों भाइयों में पैसे को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार – Darbhanga News


घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ करती एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी

दरभंगा में रविवार को बड़े ने छोटे भाई की पीट कर हत्या कर दी। दोनों भाइयों में पहले किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। इसी दौरान छोटे भाई 40 वर्षीय आमोद दास (मृतक) का पैर फिसल गया। सिर में चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। दोनों के बीच पैसे को लेकर हुआ

.

नयागांव ततमा टोल निवासी स्वर्गीय लखन दास के 42 वर्षीय बेटे प्रमोद दास को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। परिवार में दोनों भाई के अलावे और कोई भी नहीं रहता था। पुलिस का कहना है अब तक कोई भी आवेदन परिजनों की तरफ से नहीं दिया गया है।

नाम नहीं बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने कहा कि दोनों भाई 2 साल से गांव में अकेले ही रह रहे थे। दोनों की पत्नी बच्चों को लेकर अलग हो चुकी है। यह दोनों भाई गांव में ही मजदूरी कर एक साथ रहकर जीवन यापन कर रहे थे। मृतक आमोद दास के 2 बच्चे भी हैं, जिसे उसकी पत्नी अपने साथ रखकर कहीं बाहर मजदूरी करती है। घटना रैयाम थाना क्षेत्र के नया गांव पश्चिमी टोला की है।

शव बरामद होने के बाद घर की तलाशी लेती पुलिस।

मामले की जांच की जा रही है

रैयाम थाना अध्यक्ष ने कहा कि अब तक आवेदन नहीं मिल पाने के कारण केस दर्ज नहीं किया गया है। 40 वर्षीय आमोद दास के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेजा गया है। बड़े भाई 42 वर्षीय प्रमोद दास ने स्वीकार किया है कि झगड़ा के दौरान भाई की मौत हुई है।

सदर सीडीपीओ-2 ज्योति कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है। पूरा मामला पता लगाने के बाद ही तय किया जा सकेगा की क्या हुआ है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular