दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र के NH-527 B (दरभंगा-केवटी-जयनगर पथ) पर जयनगर से दरभंगा जा रही एक कार हाजीपुर और पाराडीह के बीच हादसे का शिकार हो गई। कार का अगला टायर अचानक फट गया। संतुलन बिगड़ने के कारण कार तीन बार पलटी खाकर करीब 15 फीट गहरे गड्ढे में ज
.
हादसे में कार सवार एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों और केवटी पुलिस की मदद से घायलों को दडिमा चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद नजमा खातून (32) और मो. कासिम (85) को घर भेज दिया गया। कुरेशा खातून (80) की हालत गंभीर थी। उन्हें रेफर कर दिया गया। दरभंगा ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
इलाज कराने दरभंगा जा रहे थे सभी
परिवार के सभी लोग कुरेशा खातून का इलाज कराने दरभंगा जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही जयनगर से भी परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कार को गड्ढे से निकालकर थाना ले आई है।