दरभंगा के बहेड़ा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक ने एक दुकानदार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बीच सड़क पर गिर गए, सिर फट गया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। विरोध में परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। घटना जयंतीपुर दाथ चौक एसएच-56 की है।
.
मृतक भुट्टा मियां रूपनगर के रहने वाले थे। परिजनों ने बताया कि बेनीपुर से दुकान का सामान खरीदकर लौट रहे थे। तेज धूप और गर्मी से परेशान होकर जयंतीपुर चौक पर सत्तू पीने के लिए रुके थे। इस दौरान ओवर स्पीड बाइक(BR 07 AR 5327) ने उन्हें टक्कर मार दी। चालक की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के रॉबिन पासवान के तौर पर हुई है।
रोते बिलखते हुए परिजन।
अब बेटी की शादी कौन करेगा
मृतक की पत्नी मुन्नी खातून ने बताया कि पति के सहारे ही घर चल रहा था। छह बेटियों में से 4 की शादी हो चुकी है। बेटा नहीं है। अब 2 बेटियों की शादी कैसे होगी। घर में कोई और कमाने वाला नहीं है।
पुलिस ने जाम खुलवाया
मामले की सूचना पर बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी और अलीनगर अंचल प्रशासन कुमार शिवम मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए DMCH भेजा। मामले की छानबीन की जा रही है।