कटघोरा वनमंडल से विचरण करते हुए एक हाथी मरवाही वन मंडल में पहुंच गया है। बुधवार रात कटरा के तुलसीडांड में हाथी एक ग्रामीण के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया और घर में रखा चावल खा लिया।
.
हाथी की मौजूदगी से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सभी लोग अपने घरों में सुरक्षित रहने की कोशिश कर रहे हैं। मरवाही रेंज के वन कर्मचारी हाथी की गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहे हैं। वे ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।
वापस जंगल में पहुंचाने का प्रयास कर रहा विभाग
वन विभाग की टीम हाथी को सुरक्षित तरीके से वापस जंगल में पहुंचाने का प्रयास कर रही है। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथी की गतिविधियों के दौरान अपने घरों में ही रहें। साथ ही वन कर्मचारियों के निर्देशों का पालन करें। हाथी से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

1 महीने पहले तोड़ी थी बाउंड्रीवॉल
एक महीने पहले गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक हाथी बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए गर्ल्स हॉस्टल में घुस गया। छात्राओं को पूरी रात दहशत के साए में गुजारनी पड़ी थी। मरवाही रेंज के नाका दानीकुंडी से होते हुए मरवाही इलाके में पहुंचा था और कमला नेहरू कन्या छात्रावास की बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया।
हाथी ने पांच किसानों की फसलों को भी नष्ट कर दिया। साथ ही एक ग्रामीण के घर को भी नुकसान पहुंचाया। वन विभाग ने इस स्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी किया। विभाग के कर्मचारी गांवों में मुनादी कर लोगों को हाथी के पास न जाने की चेतावनी दी थी। पढ़ें पूरी खबर…