Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeछत्तीसगढदलित युवक को बीच चौराहे नग्न कर पीटा, VIDEO: पानी के...

दलित युवक को बीच चौराहे नग्न कर पीटा, VIDEO: पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, रात-भर पीटते रहे; सक्ती में गर्लफ्रेंड से मिलने गया था – Chhattisgarh News


सक्ती जिले में युवक, गर्लफ्रेंड से मिलने गया था जिसे परिजन और गांववालों ने देख लिया, फिर युवक की पिटाई की गई।

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक दलित युवक को नग्न कर बीच चौराहे पर जमकर पीटा गया। मामला लव अफेयर का है। ग्राम बड़े रबेली में 9 अप्रैल की रात युवक गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था, जहां आसपास के लोगों ने देख लिया और मारपीट की। इसका वीडियो भी सामने आया है।

.

ग्रामीणों और परिजनों ने युवक को रात भर पीटा है। अगली सुबह उसे बीच चौराहे में ले गए और फिर नग्न कर मारा। पीड़ित युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी ने उसे पीने का पानी तक नहीं दिया। युवक को सिर, आंख और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।

ग्रामीण युवक को रात भर पीटने के बाद सुबह चौराहे पर ले गए फिर नग्न कर पीटा गया।

अस्पताल में इलाज जारी

पीड़ित देवगांव का रहने वाला है। मारपीट के दौरान गांव के अधिकांश लोग मूकदर्शक बने रहे। कुछ लोग उसे बचाने के लिए आए तो उन्हें हटा दिया गया। पीड़ित को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, गांव की नाबालिग लड़की से ही युवक का अफेयर है और वह उस रात लड़की से मिलने गया था, तभी गांव के कुछ लोगों ने देख लिया और पीड़ित से मारपीट की।

सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि मीडिया से घटना की जानकारी मिली है। पीड़ित का बयान लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

गांव में चबूतरे पर बिठाकर युवक को पीटा गया, युवक चीखता रहा लेकिन वहां मौजूद भीड़ में से किसी ने उसकी नहीं सुनी।

गांव में चबूतरे पर बिठाकर युवक को पीटा गया, युवक चीखता रहा लेकिन वहां मौजूद भीड़ में से किसी ने उसकी नहीं सुनी।

………………………………..

क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

छत्तीसगढ़ में 2 युवकों को नंगा कर पीटने का VIDEO:बदमाश रावण ने दोस्तों के साथ कैमरे के सामने उतरवाए कपड़े; अब निकला जुलूस

पहले का वीडियो सामने आया, जिसमें ऑफिस बुलाकर डराता था बंटी साहू।

पहले का वीडियो सामने आया, जिसमें ऑफिस बुलाकर डराता था बंटी साहू।

ॉछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बदमाश ने अपने साथियों के साथ 2 युवकों को नग्न कर बेल्ट से पीटा है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं तीसरे युवक को भी बंद कमरे में ले जाकर जमकर डराया और धमकाया। जान से मारने की धमकी भी दी। अब पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़कर जुलूस निकाला है लेकिन मुख्य आरोपी रावण फरार है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular