बुधवार को पीड़ित अपने परिवार के साथ एसपी कार्यालय पहुंची।
नरसिंहपुर जिले के चीचली थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक दलित सरपंच की 11 वर्षीय बेटी के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की गई। आरोपी 35 वर्षीय रंजीत कौरव फरार है। बुधवार को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर प
.
घटना 1 अप्रैल को सुबह करीब 10 बजे की है। पीड़िता घर पर अकेली थी। आरोपी मोबाइल चार्ज करने के बहाने घर में घुसा। उसने नाबालिग के साथ अश्लील हरकतें कीं।
पीड़िता की मां ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई। चीचली थाने में भादंसं की धारा 75, 333, पॉक्सो एक्ट की धारा 9 और 10, एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी के परिजन उन पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे हैं। समझौता न करने पर गांव से निकालने की धमकियां दी जा रही हैं। रोज उनके घर आकर गाली-गलौच की जा रही है। इससे परिवार डरा हुआ है।
चीचली थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही टीम को आरोपी की तलाश में लगाया गया है। वे जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेंगे।