Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeस्पोर्ट्सदलीप ट्रॉफी में दूसरे राउंड में श्रेयस अय्यर और रिंकू पर रहेंगी...

दलीप ट्रॉफी में दूसरे राउंड में श्रेयस अय्यर और रिंकू पर रहेंगी नजरें, कब-कहां और कैसे देखें मैच की Live Streaming – India TV Hindi


Image Source : PTI
दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे राउंड के मुकाबलों का 12 सितंबर से होगा आगाज।

दलीप ट्रॉफी 2024 में 1 सितंबर से दूसरे राउंड में मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें इंडिया ए टीम का सामना इंडिया डी टीम से होगा जिसमें दोनों टीमों के बीच ये मैच अनंतपुर के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं इंडिया बी और इंडिया सी टीम के बीच मैच खेला जाएगा। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने के बाद वह खिलाड़ी जो पहले राउंड में दलीप ट्रॉफी मुकाबलों में अलग-अलग टीमों का हिस्सा थे वह अब दूसरे दौर में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। वहीं कुछ खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों का हिस्सा बनाया गया है, जिसमें रिंकू सिंह और श्रेयस अय्यर के अलावा मुशीर खान के प्रदर्शन पर भी सभी नजरें रहने वाली हैं।

कब-कहां और कैसे देखें दलीप ट्रॉफी 2024 के मैचों का सीधा प्रसारण

12 सितंबर से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे दौर के मुकाबलों के सीधे प्रसारण को लेकर बात की जाए तो टीवी पर उन्हें स्पोर्ट्स 18 के नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा फैंस ऑनलाइन इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। वहीं आप अपनी स्मार्ट टीवी में जियो सिनेमा ऐप के अलावा वेबसाइट पर भी जाकर इन मैचों का आनंद उठा सकते हैं। दूसरे दौर के मुकाबलों की शुरुआती भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 पर होगी।

दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के लिए सभी चार टीमें:

इंडिया ए – मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, प्रिसिध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, एसके रशीद, शम्स मुलानी, आकिब खान।

भारत बी – अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, रिंकू सिंह, हिमांशु मंत्री (विकेटकीपर)।

भारत सी – ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुतार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल, संदीप वारियर।

भारत डी – श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत, सौरभ कुमार, संजू सैमसन, निशांत सिंधू, विद्वत कावेरप्पा।

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा या विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ किसका रिकॉर्ड है बेहतर, आंकड़ों से समझें पूरा खेल

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले हड़कंप, अब इस दिग्गज ने दिया पद से इस्तीफा

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular