मथुरा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मथुरा के छाता थाना क्षेत्र में आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। केडी मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने पैदल यात्री को टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान मानसिंह के रूप में हुई है। वह नगला वृंदा, थाना मांट के निवासी निरोत्तम के पुत्र थे। परिजनों के अनुसार, मानसिंह लंबे समय से बीमार थे और केडी मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था।
घटना उस समय हुई जब मानसिंह दवा लेकर अस्पताल से बाहर निकले। सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल स्टाफ ने तुरंत परिजनों को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मानसिंह की अचानक मौत से परिवार में शोक की लहर है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।