शाजापुर कोतवाली पुलिस ने एक विवाहिता की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। बेरछा रोड स्थित मनोरमा गार्डन की रहने वाली ममता भिलाला ने अपने पति शिवनारायण और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत दर्ज कराई है।
.
कोतवाली थाने के एसआई वीर सिंह देवड़ा के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पति शिवनारायण (पिता राजाराम) और पद्मावती (पति राघव भिलाला) लगातार दहेज की मांग करते थे। आरोपियों ने दहेज न मिलने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।