Thursday, May 1, 2025
Thursday, May 1, 2025
Homeछत्तीसगढदहेज प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने लगाई फांसी: सरगुजा में पति...

दहेज प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने लगाई फांसी: सरगुजा में पति बाइक और पैसों की डिमांड करता था; आरोपी गिरफ्तार – Ambikapur (Surguja) News


सरगुजा जिले में दहेज प्रताड़ना से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्राम मायापुर में रवीना पैकरा (22) की शादी दीपक पैकरा (25) से हुई थी। शादी के बाद से ही पति दहेज में बाइक और पैसे की मांग कर उसे प्रताड़ित कर रहा था।

.

मामला नवंबर 2024 का है। प्रताड़ना से परेशान होकर विवाहिता मायके आ गई थी। उसके बाद भी पति उसे परेशान करता था जिससे तंग आकर उसने फांसी लगा ली। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।

ये है पूरा मामला

रवीना पैकरा (22) बतौली के ग्राम टिरंग की रहने वाली थी और दीपक पैकरा सूरजपुर जिले के मायापुर का निवासी था। दीपक पैकरा ने दहेज में बाइक नहीं मिलने को लेकर पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वह पत्नी से बार-बार मायके से बाइक एवं पैसे लाने की मांग कर दबाव बना रहा था।

मायके में युवती ने लगा ली फांसी

पति से परेशान होकर रवीना अपने मायके आ गई थी। इसके बाद पति दीपक पैकरा ने उसपर दबाव बनाया कि वह बाइक एवं पैसे नहीं लेकर आएगी तो वह उसे नहीं रखेगा। 12 नवंबर 2024 को रवीना अपने रिश्तेदारों के साथ बांसाझाल साप्ताहिक बाजार गई थी। वहां से वह शाम को लौटी। रवीना ने घर के पास बीही के पेड़ में फांसी लगा ली।

सामान्य किसान परिवार से थे परिजन

रवीना के पिता शिवनाथ पैकरा ने बतौली थाने में घटना की सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वे सामान्य किसान परिवार से हैं एवं दामाद को मंहगी बाइक एवं उसकी मांग के अनुसार पैसे नहीं दे पाए।

पुलिस जांच में रवीना पैकरा को पति दीपक पैकरा द्वारा बाइक एवं पैसों की मांग को लेकर प्रताड़ित करने की जानकारी मिली। पुलिस ने जांच के बाद पति दीपक पैकरा के खिलाफ धारा 80 (2) बीएनएस का अपराध दर्ज किया।

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बतौली थाना प्रभारी सीपी तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक पैकरा को मायापुर, प्रतापपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular