छत्तीसगढ़ के प्रमुख दानदाता दाऊ कल्याण सिंह जी की जयंती पर अग्रवाल समाज ने विशेष आयोजन किया। राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित नव जीवन ज्योति बालिका गृह में बच्चियों को जरूरत की चीजें दान में दी गई।
.
दानशीलता दिवस के अवसर पर शंकर नगर इकाई के छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज और अग्रसेन महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ विट्ठल अग्रवाल के सहयोग से दान का कार्यक्रम आयोजित किया।
बच्चों को पलंग, कुर्सी, डाइनिंग टेबल एवं कुर्सी, चादर, बर्तन आदि जरूरत की वस्तुएं दान की गई l इस आयोजन में समाज के कई सदस्यों ने मुक्त हस्त से दान किया और बच्चों के साथ इस अवसर पर खुशियां बांटीI
दानशीलता दिवस के इस आयोजन में इकाई छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज शंकर नगर इकाई के पदाधिकारियों के साथ महिला मंडल अध्यक्ष ममता अग्रवाल एवं उनकी टीम, युवा मंच अध्यक्ष यश वर्धन, एवं अनेक सदस्य उपस्थित हुए l