नीले कॉस्टयूम में नीजर फोगाट को विजेता घोषित करते मैच रेफरी।
हरियाणा के चरखी दादरी जिला के झींझर निवासी खिलाड़ी नीरज फोगाट ने नेशनल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाईनल तक का सफर तय किया और जीत हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है। फाइनल में उसने उलटफेर कर
.
65 किलोग्राम भारवर्ग में पेश की चुनौती कोच कप्तान सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभाशाली मुक्केबाज नीरज फोगाट ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 21 से 27 मार्च तक ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आयोजित 8वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के 65 किलोग्राम भार वर्ग में जीत हासिल की है। शानदार प्रदर्शन के साथ नीरज ने फाइनल तक का सफर तय किया और अपने मुक्के के दम पर इंटरनेशनल स्तर की नामी खिलाड़ी को मात देकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी नीरज फोगाट।
पूरी प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन नीरज फोगाट ने कर्नाटक की एम.पल्लवी व महाराष्ट्र की दीक्षा पटेल को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाया था। उसके बाद उसने सेमीफाइनल में यूथ चैंपियन रह चुकी मणिपुर की बॉक्सर अलीना को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उनका मुकाबला सिमरनजीत कौर जैसी बड़ी बॉक्सर से था। हालांकि नीरज ने पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था इसके बावजूद उनके सामने फाइनल में जो खिलाड़ी थी उसको देखते हुए नीरज की जीत की संभावना कम लग रही थी। लेकिन नीरज ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन को जारी रखा और उसके सामने कौन खेल रहा इस बात को भूलकर पूरा ध्यान अपने खेल पर रखा और बड़ा उलटफेर करते हुए पंजाब की सिमरन कौर को रोमांचक मुकाबले में 4-3 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है और जीत की बधाई दी है।
ओलंपियन खिलाड़ी है सिमरनजीत कौर मूल रूप से पंजाब निवासी सिमरनजीत कौर भारतीय महिला बॉक्सिंग का एक बड़ा चेहरा है। वे टोकियो ओलिंपिक में भारती का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इसके अलावा वर्ल्ड चैंपियन व एशियन चैंपियन भी रह चुकी हैं। उनकी इन उपलब्धियों के चलते उन्हें अर्जुन अवॉर्ड भी मिल चुका है। नीरज के सिमरनजीत कौर को हराकर अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नीरज पहले भी दिखा चुकी मुक्के का दम बॉक्सर नीरज फोगाट इससे पहले दो बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल, लंदन, पेरिस, सर्बिया, रूस, चीन व कजाकिस्तान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मेडल हासिल कर चुकी है।