Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeहरियाणादादरी-झज्जर में मार्च महीने में छाई धुंध: दृश्यता कम होने से...

दादरी-झज्जर में मार्च महीने में छाई धुंध: दृश्यता कम होने से रफ्तार पर ब्रेक, तापमान में आई गिरावट – Charkhi dadri News


झज्जर जिले में धुंध के बीच निकलते वाहन।

चरखी दादरी व झज्जर जिले में मार्च महीने में धुंध छाई है। बुधवार अल सुबह गहरी धुंध छाने से दृश्यता भी बेहद कम रही जिससे वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। धुंध छाने से न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस गिरावट आई है। वहीं गेहूं की फसल के लिए

.

दृश्यता रही कम बता दे कि बीते कुछ दिन से गर्मी लगभग दस्तक दे दी है और सुबह से तेज धूप देखने को मिल रही थी। लेकिन मंगलवार शाम से मौसम में परिवर्तन देखने के मिल रहा था और बादल छाए हुए थे। जिसके चलते बुधवार अल सुबह दादरी व झज्जर जिले में गहरी धुंध छाई और दृश्यता 10 मीटर से भी कम होने के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा।

दादरी जिले के गोपी गांव में खड़ी गेहूं की फसल व छाई धुंध।

गेहूं की फसल में लाभ

कृषि विशेषज्ञ डा.चंद्रभान ने बताया कि सरसों की फसल लगभग पककर तैयार है और कटाई पर है। उसमे मौसम परिवर्तन का अधिक असर नहीं पड़ेगा। लेकिन गेहूं की फसल अभी पकी नहीं है और दिन का तापमान 35 डिग्री के करीब पहुंच चुका था जो फसल के लिए अनुकुल नहीं था। मौसम परिवर्तन के साथ तापमान में कुछ गिरावट आई है इससे गेहूं की फसल में आंशिक लाभ देखने को मिल सकता है। संक्रमण का खतरा डॉक्टर्स ने इस बदलते मौसम से संक्रमण का खतरा बताया है। उनका कहना है कि लगभग गर्मी ने दस्तक दे दी है ऐसे में एकदम से मौसम का परिवर्तन होना और तापमान में गिरावट होने से वायरल व दूसरे संक्रमण का खतरा रहता है। ऐसे में विशेष तौर पर खान-पान व ओढ़ने-पहनने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular