दादरी मंडी में खरीदी गई सरसों का उठान करते श्रमिक।
चरखी दादरी अनाज मंडी में गेहूं की आवक व खरीदी गई सरसों का उठान शुरू हो गया है। जिसके चलते आगामी दिनों में खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चलने की उम्मीद है। वहीं एसीएस डी सुरेश को स्थानीय अनाज मंडी के निरीक्षण के लिए बुधवार को दादरी आना था लेकिन किसी का
.
दादरी मंडी में खरीद प्रक्रिया का जायजा लेते सीटीएम जितेंद्र।
सरसों का उठान शुरू बता दे कि दादरी सहित प्रदेश की अनाज मंडियों में 15 मार्च से सरसों की व 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हुई है। जिले में अभी तक 90 हजार क्विंटल से अधिक सरसों किसानों द्वारा मंडी लाई गई है जिसमें से करीब 25 हजार क्विंटल की खरीद एजेंसी द्वारा खरीद भी की गई है। खरीद के दौरान किसी प्रकार की परेशानी पेश ना आए इसको देखते हुए खरीदी गई सरसों का उठान भी शुरू करवा दिया गया है। मार्केट कमेटी अधिकारियों का दावा है कि उठान प्रक्रिया में और तेजी लाई जाएगी और आढ़तियों व किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

दादरी मंडी में नमी अधिक होने के कारण सुखाई गई गेहूं की ढेरी।
गेहूं की आवक हुई शुरू मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने बताया कि मंडी में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू करने के निर्देश मिले हैं। मंगलवार को पहले दिन गेहूं की आवक नहीं हुई लेकिन बुधवार को गेहूं की आवक हुई। जिसमें नमी की मात्रा 14 प्रतिशत से अधिक होने के कारण उसे मंडी परिसर में सुखाया गया है। नमी कम होने पर गेहूं की खरीद की जाएगी।

सीटीएम के समक्ष आढ़तियों की समस्या रखते विनोद गर्ग।
एसीएस का दौरा हुआ कैंसिल अतिरिक्त मुख्य सचिव डी सुरेश को दादरी अनाज मंडी के निरीक्षण के लिए बुधवार को आना था। मार्केट कमेटी सचिव ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते उनका निरीक्षण कार्यक्रम रद्द हो गया है। जिसके बाद दादरी सीटीएम जितेंद्र अनाज मंडी पहुंचे और खरीद प्रक्रिया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आढ़तियों व किसानों से बात कर उनकी समस्याएं भी जानी। सीटीएम ने मार्केट कमेटी सचिव को निर्देश दिए कि खरीदे गए अनाज का तेजी से उठान किया जाए।