Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeहरियाणादादरी में डंपर की टक्कर से गिरा कमरा: ड्राइवर फरार, घायल...

दादरी में डंपर की टक्कर से गिरा कमरा: ड्राइवर फरार, घायल रोहतक पीजीआई रेफर, दर्ज करवाया केस – Charkhi dadri News


माइनिंग क्षेत्र में डंपर की टक्कर के बाद गिरे कमरा का मलबा व पलटी गाड़ी।

चरखी दादरी जिले के गांव कलियाणा पहाड़ी क्षेत्र में डंपर की टक्कर से धर्मकांटा गिरने व कमरे में मौजूद लोगों के मलबे में दबकर घायल होने के मामले में घायल व्यक्ति ने केस दर्ज किया है। घटना के बाद से डंपर ड्राइवर फरार है जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति

.

माइनिंग क्षेत्र में डंपर की टक्कर के बाद गिरे कमरा का मलबा व पलटी गाड़ी।

डंपर की टक्कर से कमरा गिरा-लोग दबे बता दे कि दो दिन पहले कलियाणा के पहाड़ी क्षेत्र में पत्थर से भरे एक डंपर की वहां लगे धर्मकांटा के कमरे से टक्कर हो गई थी। उस दौरान कमरे में तीन लोग मौजूद थे। कमरे का मलबा उपर गिरने के कारण सूरजमल नामक व्यक्ति को अधिक चोटें आई हैं जिसका रोहतक पीजीआई में उपचार रहा है।

घायल एक दिन बाद पीजीआई रेफर झोझू कलां थाना पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी शहर के वार्ड 18 निवासी सुमित कुमार ने बताया कि वह कलियाणा में रिधी-सीधी माइनिंग जोन में धर्मकांटा पर नौकरी करता है। 21 फरवरी को वह धर्मकांटा पर था। उस दौरान उसके साथ खेड़ी बूरा निवासी सूरजमल व दादरी निवासी नवनीत बैठे हुए थे। उसी दौरान एक डंपर ड्राइवर ने लापरवाही से धर्मकांटा को टक्कर मार दी। जिसके कारण धर्मकांटा का कमरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया तथा उन्हें गहरी चोटें आई। इस दौरान ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर भाग गया। बाद में रिधी-सीधी कंपनी के मालिक ने उन्हें उन्हें अस्पताल पहुंचाया। 22 फरवरी को सूरजमल को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया व सुमित ने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।

माइनिंग क्षेत्र में डंपर की टक्कर के बाद गिरे कमरा का मलबा व पलटी गाड़ी।

माइनिंग क्षेत्र में डंपर की टक्कर के बाद गिरे कमरा का मलबा व पलटी गाड़ी।

डंपर भी पलट गया था कमरे में टक्कर लगने के बाद पत्थर से भरा डंपर भी वहां पलट गया था। जिसके कारण डंपर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular