Saturday, May 17, 2025
Saturday, May 17, 2025
Homeहरियाणादादरी में तीन सरकारी स्कूलों में चोरी: रात को ताला तोड़कर...

दादरी में तीन सरकारी स्कूलों में चोरी: रात को ताला तोड़कर इन्वर्टर-बैट्री व दूसरा सामान ले गए चोर,स्कूल प्रभारी ने दी शिकायत – Charkhi dadri News


चोरी की घटना के बाद खुली पड़ी अलमारी।

चरखी दादरी जिले के गांव लोहरवाड़ा में चोर रात के समय तीन सरकारी स्कूलों में ताला तोड़कर सामान चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह स्टाफ सदस्य स्कूल पहुंचे तो चोरी की घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद स्कूल प्रभारी की ओर से पुलिस को शिकायत देकर चोरों की तलाश कर सा

.

तीन स्कूलों के ताले तोड़े पुलिस को दी शिकायत में गांव कन्हेटी निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि वह लोहरवाड़ा गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक एवं डीडीओ के पद कार्यरत है। लोहरवाड़ा स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल, राजकीय कन्या प्राइमरी स्कूल को लोहरवाड़ा को छुट्टी के बाद स्टाफ सदस्य अच्छी तरह से बंद करके गए थे। शनिवार सुबह स्टाफ सदस्य विद्यालय में आए तो राजकीय उच्च विद्यालय के कार्यालय का ताला टूटा हुआ मिला।

चोरी की घटना के बाद बिखरा पड़ा सामान।

इन्वर्टर-बैट्री सहित दूसरा सामान चोरी

जब अंदर जाकर देखा तो सभी अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। स्टाफ सदस्यों के साथ सामान चेक किया तो हाई स्कूल से दो बैटरी इन्वर्टर, दो पुरानी बैटरी, दो स्पीकर, एक सीपीयू,एक एलईडी मॉनिटर,एक एचपी प्रिंटर, फोटोस्टेट मशीन चोरी मिली। स्कूल प्रभारी ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला लोहरवाड़ा की मुखिया राजबाला ने बताया कि उनके कार्यालय का ताला भी टूटा हुआ है। उन्होंने जाकर देखा तो एक बैटरी इन्वर्टर, चार छत वाले पंखे चोरी मिले। इसके अलावा राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला लोहरवाड़ा की मुखिया ने भी फोन करके बताया कि उनके स्कूल कार्यालय का ताला भी टूटा हुआ है और एक बैटरी चोरी की गई है।

केस दर्ज

शिकायतकर्ता धर्मेंद्र ने बताया कि तीनों स्कूलों से अज्ञात व्यक्ति सामान चोरी कर ले गए हैं। सदर थाना पुलिस ने शिकायत क आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular