पुलिस द्वारा पकड़ा गया पत्नी की हत्या का आरोपी।
चरखी दादरी शहर के कबीर नगर में चुन्नी से गला घोटकर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरती पत्नी दीपक इंदौरा निवासी कबीर नगर
.
सूचना मिलते ही एसएचओ सन्नी कुमार टीम के साथ मौका पर पहुंचे, जहां पर मृतका आरती की सगी बहन लक्ष्मी और उसका पति ऋषि निवासी कबीर नगर दादरी हाजिर मिले। फोरेंसिक टीम और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य इकट्ठा किए।
गला घोंटकर हत्या की मृतका आरती का पिता शीशपाल निवासी भगवतीपुर (रोहतक) वहां पहुंचा, जिसने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी लड़की आरती की शादी दीपक इंदौरा निवासी कबीर वार्ड नंबर 12 चरखी दादरी के साथ करीब 2 साल पहले हुई थी। दूसरी बेटी लक्ष्मी की शादी कबीर नगर निवासी ऋषि के साथ हुई थी।
उनके दामाद ऋषि और बेटी लक्ष्मी ने सूचना दी कि दीपक ने आरती की गला घोटकर और हाथ पर चोट मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही वह परिवार के सदस्यों के साथ कबीर नगर, दादरी पहुंचा और देखा कि उसकी बेटी आरती मृत अवस्था में अपने घर के बैड पर पड़ी थी। उसके गले और हाथ पर चोट के निशान थे।
बेटी आरती पर शक और मारता पीटता करता था शीशपाल ने बताया कि उसका दामाद दीपक बेटी आरती पर शक करता था और मारता पीटता था। उन्होंने दीपक के भाई भूप, माता सावित्री और उसकी बहन अनीता निवासी बाघोत को समझाने के लिए कहा था, लेकिन ये लोग दीपक को समझाने की बजाए उसका साथ देते थे।
हत्या से एक दिन पहले आरती ने उसकी बहन लक्ष्मी के घर जाकर मारपीट और झगड़े के बारे में बताया था, जिस पर लक्ष्मी और ऋषि ने दीपक व आरती को समझा बुझा कर वापिस घर पर भेज दिया। इसके बाद दीपक ने रात को आरती के साथ मारपीट करके गला घोंटकर आरती की हत्या कर दी। थाना शहर दादरी में पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।