Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeहरियाणादादरी में रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई: 55...

दादरी में रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई: 55 यात्री थे सवार, स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा – Charkhi dadri News


बाढड़ा के समीप पेड़ से टकराई रोड़वेज बस।

चरखी दादरी जिले के बाढड़ा कस्बे के समीप शुक्रवार सुबह हरियाणा रोडवेज की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे के समय बस सवारियों से भरी हुई थी। स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में हुए हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई है लेकिन गन

.

बाढ़ड़ा के समीप हुआ हादसा प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की चरखी दादरी डिपो की एक बस झज्जर जिले के बहू से चलकर बाढड़ा जा रही थी। जब बस बाढड़ा बस स्टैंड से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी थी तो उस समय जेवली रोड़ पर बाढड़ा कस्बे में सीएसडी कैंटिन से पहले एक स्कूटी सवार महिला को बचाने के चक्कर में बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े कीकर के पेड़ से टकरा गई। हादसे के समय बस सवारियों से भरी हुई थी ओर बस के पेड़ से टकराते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आगे बैठी हुई कुछ सवारियों को सीट से टकराने आदि के कारण मामूली चोट लगी है इसके अलावा किसी को चोट नहीं है।

हादसे के बाद बस के समीप पहुंचे लोग व पेड़ से टकराकर खड़ी बस।

करीब 55 यात्री थे सवार दादरी में रोडवेज की जिस बस का एक्सीडेंट हुआ है वह बस झज्जर जिले के बहू से चलकर दादरी जिले के गांव चिड़िया, दूधवा, दातौली, नौसवा, आदमपुर, कलाली-बलाली, झोझू कलां, गुडाना, निहालगढ़, टोडी, कुब्जा नगर, बेरला, जेवली होते हुए बाढड़ा जा रही थी। बाढड़ा बस स्टैंड से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले हादसा हो गया। उस दौरान बस में 50 से 55 सवारियां थी। जिसके चलते एक बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन गनीमत रही कि हादसे में किसी को अधिक चोटें नहीं लगी।

पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त बस व समीप पड़ा बस का फ्रंट शीशा।

पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त बस व समीप पड़ा बस का फ्रंट शीशा।

हादसा हुआ है हरियाणा रोडवेज चरखी दादरी डिपो कार्य निरीक्षक परमजीत सांगवान ने बताया कि बाढड़ा के समीप दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। हादसे के समीप बस में 50 से 55 यात्री सवार थे। बस ड्राइवर, कंडक्टर सहित सभी सवारियां सेफ है। बस क्षतिग्रस्त हुई जिसके लिए मैकेनिक को मौके पर भेजा गया है। हादसे के कारणों की जांच की जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular