Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
Homeहरियाणादादरी सिविल अस्पताल में फर्जी रसीद छपवाकर किया फर्जीवाड़ा: आरोपी को...

दादरी सिविल अस्पताल में फर्जी रसीद छपवाकर किया फर्जीवाड़ा: आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया, साथी कर्मचारियों के साथ मिलकर लगाया चूना – Charkhi dadri News


फर्जी रसीद मामले में पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी।

चरखी दादरी सिविल अस्पताल में ड्राइविंग लाइसेंस के मेडिकल की फर्जी रसीद छपवाकर फर्जीवाड़ा करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। गुप्तचर विभाग से मिली थी सूचना पुलिस प्रवक्ता योगेश

.

फर्जी रसीद मामले में पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी।

जांच हुई तो फर्जीवाड़ा आया सामने इस सम्बन्ध में जांच करने पर सामान्य अस्पताल चरखी दादरी के रिकॉर्ड अनुसार कोई भी ड्राइविंग लाइसेंसों की 100 रुपए की मेडिकल फीस मैन्युअल नहीं काटी जानी पाई गई । क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण चरखी दादरी द्वारा 1 अप्रैल 2021 से 31 जुलाई 2021 तक ड्राइविंग लाईसेंस के कुल 1196 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें में से 1176 आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंसों की मैडिकल फीस 100 रुपए ऑनलाइन काटी गई । 20 आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंसों की मैडिकल फीस का रिकार्ड आँनलाइन व मेन्युअल नही मिला। एसडीएम चरखी दादरी से ड्राइविंग लाइसेंसों के कुल 567 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें में से 399 आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंसों की मैडिकल फीस 100 रुपए ऑनलाइन काटी गई । 68 आवेदकों के ड्राइविंग लाईसेंस में से 2 ड्राइविंग लाइसेंस मेडिकल फीस रसीद मैन्युअल काटी हुई मिली व 66 ड्राविंग लाईसेंस आवेदकों के मैडिकल फीस का कोई रिकार्ड नहीं मिला। इनमें से 2 आवेदन रमेश कुमार निवासी चरखी व बिजेंद्र निवासी इमलोटा की मैन्युअल फीस की रसीद काटी हुई पाई गई। ड्यूटी रोस्टर के मुताबिक सरकारी फीस काटने वाले अजीत व अनूप कुमार कर्मचारियों व नोडल अधिकारी डॉक्टर आरोह शर्मा के कथन अंकित किये गये थे। फर्जी बिल बुक छपवाई थी सिविल अस्पताल के रिकॉर्ड के मुताबिक फर्जी रसीदें काटकर डयूटी पर तैनात कर्मचारी मंजीत, प्रियंका व अनदीप सिक्योरिटी गार्ड मिलीभगत करके ड्राइविंग लाइसेंसों की मेडिकल फीस की फर्जी बिल बुक तैयार करवाकर मैन्युअल रसीदें काटकर सरकारी राजस्व की नुकसान कर रसीदों की फीस स्वयं अपने पास रखकर गबन किया गया है । एसआई राजेश इकॉनोमिक शाखा चरखी दादरी पुलिस द्वारा आरोपी अनदीप उर्फ रोकी वासी संतोखपुरा जो वर्तमान में चरखी दादरी में रह रहा है उसको गिरफ्तार किया है व उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular