Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
Homeबिहारदादा की मौत के कुछ घंटों बाद जीता मेडल: खेलो इंडिया...

दादा की मौत के कुछ घंटों बाद जीता मेडल: खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आयुष का बेहतरीन प्रदर्शन, बिहार ने एक ही दिन में जीता 7 मेडल – Patna News


बिहार ने एक ही दिन में 7 मेडल जीते।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG) 2025 में बुधवार का दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक रहा। बिहार ने एक ही दिन में 7 मेडल जीते जिसमें दो सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। इसमें से 5 मेडल सिर्फ गटका में आए।

.

बिहार मेडल टैली में 19वें नंबर पर पहुंच गया है। सेपकटाकरा खेल में बिहार ने सिल्वर मेडल जीता है। खिलाड़ी आयुष ने दादा की मौत के कुछ घंटों बाद बिहार को सेपकटाकरा में सिल्वर मेडल दिलाया।

दादा की मौत के कुछ घंटों बाद आयुष ने जीता मेडल।

दादा की मौत के कुछ घंटों बाद जीता मेडल

आयुष की टीम ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के रोमांचक फाइनल में मणिपुर से 1-2 से हारने के बाद सेपकटाकरा में ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीता, लेकिन उससे कुछ घंटे पहले उनके दादा जी का देहांत हो गया था। आयुष ने इसके बावजूद खेल जारी रखा और अंतिम सिटी बजने तक कोर्ट पर बने रहे। टीम इवेंट में तीसरे रेगु के सदस्य आयुष ने अपने वर्षीय दादा के निधन के कारण व्यक्तिगत क्षति होने के बावजूद मुकाबले में भाग लिया।

ऑटो चालक के घर जन्में आयुष ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

बिहार की टीम ने पूरे मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया और आखिरकार दूसरे स्थान पर रही। आयुष की बहन खुशबू भी सेपकटाकरा की खिलाड़ी हैं। शहर के एक ऑटो चालक के घर जन्में आयुष और उनकी बहन ने चार साल पहले ही इस खेल में अपनी यात्रा शुरू की थी, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स के पदक न केवल उन्हें बल्कि अन्य उभरते एथलीटों को सेपकटाकरा को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

गटका में बिहार ने जीता 5 मेडल।

गटका में बिहार ने जीता 5 मेडल।

गटका में बिहार ने जीता 5 मेडल

बिहार ने गटका में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 पदक जीते जिसमें 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज शामिल है। टीम फर्री सोटी बालिका और बालक वर्ग में बिहार ने ब्रॉन्ज जीता। सिंगल सोटी बालिका वर्ग में अंशु ने सिल्वर मेडल दिलाया। फर्री सोटी व्यक्तिगत बालक और बालिका वर्ग में आकाश कुमार शर्मा और कोमल जैन ने ब्रॉन्ज पदक हासिल किए।

सुहानी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल।

सुहानी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल।

सुहानी ने जीता बिहार के लिए तीसरा मेडल

वहीं, बिहार की सुहानी कुमारी ने इंडिविजुअल परस्यूट साइक्लिंग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बिहार के लिए तीसरा पदक हासिल किया है। कल ही सुहानी कुमारी ने स्क्रैच रेस (7.5 किमी) में रजत पदक जीता था। सारण जिले की सुहानी ने सिवान की अमृता कुमारी और शालिनी कुमारी के साथ टीम स्प्रिंट (3 लैप) में भी भाग लिया था, इस गेम में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया था।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular