राजधानी भोपाल के करीब 45 इलाकों में सोमवार को 1 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी।
.
जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें दानिशकुंज, बसंतकुंज, गुलमोहर, बरखेड़ा पठानी, कोहेफिजा, बृज कॉलोनी, बीडीए, आदमपुर समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले कर लें। ताकि कोई परेशानी न हो।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 9 से शाम 4 बजे तक नागार्जुन, निर्मल नगर एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक दानिशकुंज, पोस्ट ऑफिस, एसबीआई, बीएसएनएल, सीटीओ ऑफिस, मॉडल स्कूल, रंगमहल टॉकीज, गुरुद्वारा एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बड़वई एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आदमपुर, छावनी, दोबरा, चोर सगोनी, ओमेगा फार्म, सेम कॉलेज, ज्ञान गंगा कॉलेज, बृज कॉलोनी, माया इन्क्लेव, नवी बाग, निशातपुरा, वन स्मृति एवं आसपास।
- दोपहर 12 से 1 बजे तक गुलमोहर, स्वेता कॉम्पलेक्स, दाना पानी, डीके गोल्ड, बसंतकुंज एवं आसपास के क्षेत्र।
- दोपहर 12 से 2 बजे तक एमपीईबी कॉलोनी, कोहेफिजा, हाउसिंग बोर्ड, बीडीए, आकांक्षा कॉम्पलेक्स, ईदगाह फिल्टर प्लांट, वीआईपी गेस्ट हाउस एवं आसपास।
- शाम 5 से 6 बजे तक बरखेड़ा पठानी, 3 सी सेक्टर, नरेंद्र नगर, कृष्णा नगर एवं आसपास।