Monday, January 6, 2025
Monday, January 6, 2025
Homeपंजाबदिलजीत ने जीता पंजाूबियों का दिल: बोला-कही भी दुनिया अड़ जाता...

दिलजीत ने जीता पंजाूबियों का दिल: बोला-कही भी दुनिया अड़ जाता हूं तो सोचता हूं यार लुधियाना से हूं इन्नी टेंशन नहीं लेनी – Ludhiana News


पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ गीत पेश करते हुए।

पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड अदाकार दिलजीत दोसांझ ने इस बार लुधियानवियों का नए साल का जश्न दोगुना कर दिया। दिलजीत ने अपने गीतों के साथ लुधियाना का दिल जीत लिया। दिलजीत का दिल लुमिनाटी टूर लुधियाना में संपन्न हो गया। दिलजीत ने दे स्पेशल चोजैन वन, सुपर हीरो

.

दायां हाथ उठाकर दिलजीत बोले…पंजाबी आ गए ओय

दिलजीत ने मंच पर आते ही अपना दायां हाथ उठाकर जैसे ही कहा कि पंजाबी आ गए ओय…इतने में जितने दर्शक थे सभी ने हूटिंग करके दिलजीत का स्वागत किया। स्टेज पर आते ही दिलजीत ने दर्शकों के साथ अपने दिल की बातें शेयर की।

नए साल पर दिलजीत दोसांझ के शो में पटाखे चलते हुए।

उन्होंने कहा कि मेरे मन की इच्छा थी कि इस बार मैं अपनों के बीच अपने शहर लुधियाना में नया साल मनाउं। मेरी इच्छा आज नए साल पर पूरी हो गई। अपनों के बीच आने को मैं बेताब था। दुनिया में मैं कही भी जब अड़ जाता हूं (फंस) जाता हूं तो सोचता हूं कि यार मैं लुधियाना से हूं इतनी टेंशन नहीं लेनी।

दिलजीत ने कहा कि इसी शहर में मैंने बचपन गुजारा है। इसी शहर ने मुझे बड़े सपने दिखा कर उसे पूरा करने का हौंसला दिया है।

दिलजीत के गीतों पर हूटिंग करती युवतियां।

दिलजीत के गीतों पर हूटिंग करती युवतियां।

दिलजीत के इन गीतों पर झूमे प्रशंसक

दिलजीत के गीत पटियाला पैग ला छड्डी दा,मित्तरा ते केस चलदा, केस चलदा, नी तूं तां जट्ट दा प्यार गोरिए, पहले ललकारे आदि गीत गाकर खूब समय बांधा। दिलजीत ने पूर्व सांसद और पंजाबी लोकगायक मोहम्मद सदीक को भी मंच पर आमंत्रित किया। उन्हें माथा टेकर कर दिलजीत ने उनके साथ भी जुगलबंदी की।

दिलजीत के गीतों पर थिरकते लोग।

दिलजीत के गीतों पर थिरकते लोग।

दिलजीत के इस शो में करीब 45 हजार लोग पहुंचे। रात को जैसे ही 12 बजे तो पीएयू का मैदान पटाखों से गूंज गया। साल डिग्री तापमान में लोगों को ठंड का अहसास तक नहीं हुआ। दिलजीत का ये शो दिल्ली से शुरु होकर देश के दस शहरों में चला।

सड़कों पर हुई जमकर हुल्लड़बाजी,ट्रैफिक रहा जाम लुधियाना में दिलजीत शो के कारण फिरोजपुर रोड शाम 5 बजे रात अढ़ाई बजे तक जाम रही। दिलजीत के शो के बाद फिरोजपुर रोड मानों लावारिस हो गई है। युवकों के द्वारा गाड़ियों की छत्तों पर बैठकर हुल्लड़बाजी की गई। वहीं बिना परमिश्न वाली गाड़ियों में युवक हूटर बजाते रहे। ट्रैफिक की चाल बिल्कुल कीड़ी जैसे हो गई। इन हालतों में लोगों को कड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular