गाजियाबादकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
गाजियाबाद के थाना कौशांबी पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बुलंदशहर निवासी अरमान (20) और बिलाल (23) के रूप में हुई है।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों को आनंद विहार की शराब की दुकान के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने इनके कब्जे से चार मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है।
आरोपियों की खास बात यह थी कि वाहन चोरी के बाद वे तुरंत शराब पीकर जश्न मनाते थे। साथ ही सीसीटीवी में न पकड़े जाने के लिए अपने कपड़े भी बदल लेते थे। पुलिस ने इनसे वाहन चोरी के उपकरण और वे कपड़े भी बरामद किए हैं, जो चोरी के बाद बदले जाते थे।
जांच में पता चला है कि बिलाल पर पहले से 6 और अरमान पर 7 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों चोरी के वाहनों को बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी चोरी के वाहनों को कहां बेचते थे।