Thursday, May 29, 2025
Thursday, May 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले दो आरोपी धरे: बुलंदशहर के...

दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले दो आरोपी धरे: बुलंदशहर के दोनों युवकों के पास से 5 वाहन बरामद, चोरी के बाद शराब पीकर कपड़े बदलते थे – Ghaziabad News


गाजियाबादकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

गाजियाबाद के थाना कौशांबी पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बुलंदशहर निवासी अरमान (20) और बिलाल (23) के रूप में हुई है।

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों आरोपियों को आनंद विहार की शराब की दुकान के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने इनके कब्जे से चार मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है।

आरोपियों की खास बात यह थी कि वाहन चोरी के बाद वे तुरंत शराब पीकर जश्न मनाते थे। साथ ही सीसीटीवी में न पकड़े जाने के लिए अपने कपड़े भी बदल लेते थे। पुलिस ने इनसे वाहन चोरी के उपकरण और वे कपड़े भी बरामद किए हैं, जो चोरी के बाद बदले जाते थे।

जांच में पता चला है कि बिलाल पर पहले से 6 और अरमान पर 7 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों चोरी के वाहनों को बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी चोरी के वाहनों को कहां बेचते थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular