Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeदेशदिल्ली एयरपोर्ट में डोमेस्टिक फ्लाइट्स टर्मिनल-1 से उड़ान भरेंगी: इसमें यात्रियों...

दिल्ली एयरपोर्ट में डोमेस्टिक फ्लाइट्स टर्मिनल-1 से उड़ान भरेंगी: इसमें यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं; टर्मिनल 2 को कन्स्ट्रक्शन के लिए बंद किया गया


नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टर्मिनल 1 को नया डेवलप किया गया है, इसमें यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं हैं। 

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर डोमेस्टिक फ्लाइट्स के संचालन में बड़ा बदलाव हुआ है। मंगलवार (15 अप्रैल) से इंडिगो और अकासा एयर की सभी डोमेस्टिक फ्लाइट्स अब टर्मिनल-1 (T1) से संचालित होंगी।

अभी तक ये दोनों एयरलाइंस टर्मिनल-2 (T2) से फ्लाइट्स संचालित कर रही थीं। टर्मिनल 2 को कन्स्ट्रक्शन के लिए बंद किया गया है। T2 वर्तमान में रोजाना लगभग 270-280 फ्लाइट्स का संचालन करता है और 46,000 से ज्यादा यात्रियों को सर्विस देता है। T1 को नया डेवलप किया गया है, इसमें यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा और व्यस्त हवाई अड्डा है, जिसके पास तीन टर्मिनल (T1, T2, T3) और चार रनवे हैं। अभी तक T1 और T2 का इस्तेमाल केवल घरेलू उड़ानों के लिए किया जाता है।

T1 टर्मिनल अब पूरी तरह से चालू

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि नया विस्तारित टर्मिनल-1 (T1) अब पूरी तरह से चालू है और इसमें यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। T1 अब इंडिगो और अकासा एयर की सभी फ्लाइट्स को संभाल सकता है।

इंडिगो ने सोमवार को बताया कि यात्रियों को टर्मिनल बदलाव की जानकारी देने के लिए SMS, कॉल और ईमेल के जरिए संपर्क किया जा रहा है। एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा से पहले PNR नंबर की जांच वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर करें, ताकि उन्हें सही टर्मिनल की जानकारी मिल सके।

वहीं, अकासा एयर ने भी सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की है कि 15 अप्रैल से उसकी सभी उड़ानें टर्मिनल-1D से चलेंगी। एयरलाइन ने कहा कि उनकी टीमें यह सुनिश्चित करने में लगी हैं कि यह बदलाव यात्रियों के लिए सुगम और परेशानी मुक्त हो।

T1 टर्मिनल में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं

सिविल एविएशन सैक्रेटरी वूमलुनमंग वुलनाम ने सोमवार को बताया कि टर्मिनल-1 और टर्मिनल-3 मिलकर यात्रियों को संभाल सकते हैं और T2 के बंद होने से यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होगी।

—————————————

धूलभरी आंधी के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी:450 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले, 18 कैंसिल हुईं

दिल्ली में 11 मार्च की देर शाम चली धूलभरी आंधी की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स ऑपरेशन में देरी हुई। ये हालात शनिवार दोपहर तक बने रहे। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के मुताबिक, शनिवार शाम तक 450 से ज्यादा फ्लाइट्स डिले हुईं। 18 फ्लाइट्स कैंसिल की गईं। रूट भी बदले गए। फ्लाइट ऑपरेशन में औसत देरी 50 मिनट से ज्यादा थी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular