महू-इंदौर-नई दिल्ली के बीच रेलवे नई ट्रेन 15 अप्रैल से चलाएगा। इस ट्रेन का पश्चिम रेलवे ने टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। हालांकि इस टाइम टेबल के अनुसार महू से ट्रेन दोपहर 3:30 बजे चलेगी और 10 मिनट में दोपहर 3:40 बजे इंदौर आ जाएगी। यानी महू से इंदौर
.
इस शेड्यूल को लेकर सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर ये कैसे संभव होगा। रेलवे पैसेंजर एमीनिटीज कमेटी के पूर्व सदस्य नागेश नामजोशी ने कहा 21 किमी की दूरी 10 मिनट में ट्रेन तय कर लेगी, ये कैसे संभव होगा, क्योंकि ट्रैक की इतनी क्षमता ही नहीं है। वहीं, इस मामले में रेलवे ने कहा संभवत: टाइम टेबल में तकनीकी त्रुटि की वजह से ऐसा हुआ है। ट्रेन 3:30 बजे महू से चलकर 3:50 बजे इंदौर आएगी और शाम 4 बजे रवाना होगी।
इंदौर से तीसरी नियमित ट्रेन, छठी ट्रेन दिल्ली की
- ट्रेन महू से दिल्ली तक का सफर 12:55 घंटे में पूरा करेगी। नई ट्रेन इंदौर से सातों दिन चलेगी। इंदौर से दिल्ली के लिए यह छठी ट्रेन और तीसरी नियमित ट्रेन है।
यह रहेगा शेड्यूल
- ट्रेन 20155 : महू से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 4:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
- ट्रेन 20156 : दिल्ली से रवाना होगी रात 11:25 बजे। दोपहर 12:50 बजे महू पहुंचेगी।
(ट्रेन वापसी में इंदौर, देवास, उज्जैन, नागदा, भवानीमंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, मथुरा, पलवल, निजामुद्दीन होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।)