विराट कोहली
आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। यह मैच 10 अप्रैल को भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली इस सीजन एकमात्र ऐसी टीम है जो एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं। वहीं RCB ने 4 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 3 में जीत दर्ज की है।
इस सीजन अच्छी लय में दिखे हैं विराट
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तब सभी की नजरें विराट कोहली पर रहेंगी। आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इस सीजन बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक खेले गए 4 मैचों में 54.67 की औसत से 164 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.86 का रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 67 रन बनाए थे और यही उनका इस सीजन हाईएस्ट स्कोर भी है। वह अब तक दो अर्धशतक लगा चुके हैं।
DC के खिलाफ विराट के आंकड़े हैं शानदार
विराट कोहली अब दिल्ली के खिलाफ मैच में भी अपने इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। दिल्ली एक ऐसी टीम है जिसके खिलाफ विराट खूब रन बनाते हैं। DC के खिलाफ उन्होंने अब तक 29 मैचों की 28 पारियों में 50.33 की औसत से 1057 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 बार अर्धशतक लगाया है। इस टीम के खिलाफ उनका हाईएस्ट स्कोर 99 रन है, वहीं उनका स्ट्राइक रेट 134.99 का रहा है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में एक बार फिर विराट से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
IPL 2025 में RCB का प्रदर्शन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बात करें तो उन्होंने इस सीजन चार मुकाबले खेले हैं। RCB की टीम इस वक्त 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। उन्होंने सीजन का आगाज कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 विकेट से हराकर किया था। इसके बाद उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से मात दी थी। अपने तीसरे मैच में RCB को अपने घर पर गुजरात के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं चौथे मुकाबले में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन से जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें
कप्तान सहित पूरी Playing 11 पर लिया गया एक्शन, हार के बाद राजस्थान रॉयल्स को लगा एक और झटका
RR को हराने के बाद GT के कप्तान शुभमन गिल का बड़ा बयान, प्लेयर ऑफ द मैच को लेकर क्यों किया जिक्र
Latest Cricket News