Wednesday, March 19, 2025
Wednesday, March 19, 2025
Homeछत्तीसगढदिल्ली जाएगी प्रदेश के सेनानियों की निशानी: संसद भवन में रखी...

दिल्ली जाएगी प्रदेश के सेनानियों की निशानी: संसद भवन में रखी जाएगी स्वतंत्रता सेनानी पं. लखन लाल मिश्र के गांव की मिट्‌टी – Raipur News


छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों के गांव की मिट्‌टी दिल्ली जाएगी। इसी कड़ी में रायपुर जिले के तिल्दा विकासखंड के ग्राम मुरा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित लखन लाल मिश्र के गांव की मिट्‌टी उनके परिजनों ने दी।

.

फ्रीडम फाइटर पंडित लखन लाल मिश्र के गांव में छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के पदाधिकारी पहुंचे। यहां ग्राम मुरा की मिट्‌टी पं. मिश्र के बेटे जीएस मिश्रा ने दी। ये मिट्‌टी दिल्ली के पुराने संसद भवन मे भेजी जाएगी। पुराने संसद भवन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जन्मस्थली की मिट्टी को संग्रहित किया जा रहा है। ताकि आने वाली पीढ़ियों को सेनानियों के बारे में बताया जाए, उनके गांव की मिट्‌टी के दर्शन करवाए जाएं।

स्वास्थ्य शिविर भी लगा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित लखन लाल मिश्र की पुण्यतिथि पर गांवा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। इसमें 780 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। इनमें विशेष रूप से नेत्र रोगियों की संख्या 250, हड्डी रोग (ऑर्थो) के मरीज 155, जनरल सर्जरी से संबंधित मरीज 65, दंत रोगियों की संख्या 105 रही। साथ ही शेष अन्य बीमारियों के मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

महिलाओं से संबंधित बीमारियों की हुई जाँच शिविर में ग्रामीणों का ब्लड शुगर, नेत्र परीक्षण, बी.पी., सिकलसेल सहित विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का परीक्षण किया गया। खासतौर पर महिलाओं से संबंधित बीमारियों की भी जांच की गई। स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। साथ ही, चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी गई। वहीं गंभीर रूप से बीमार मरीजों को चिन्हित कर उनके बेहतर इलाज के लिए बलौदाबजार स्थित चंदा देवी तिवारी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में निःशुल्क उपचार की व्यवस्था भी की गई।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular