दिल्ली में रेप के बाद सूरत आकर छिप गया था आरोपी।
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने रेप के 25 वर्षीय आरोपी को गुजरात के सूरत से ढूंढ़ निकाला है। रेपिस्ट की लोकेशन ट्रैस होने पर उसका पीछा करते हुए दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम 1500 किलोमीटर दूर सूरत आ पहुंची और सूरत पुलिस की मदद से आरोपी को धर दबोचा।
.
लोकेशन से किया ट्रैक दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय कुलदीप पर दिल्ली की एक महिला से रेप का आरोप था। हालांकि, मामला दर्ज होते ही आरोपी शहर छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस ने जब कुलदीप की लोकेशन खंगाली तो उसके सूरत के जय अंबे नगर इलाके में होने की जानकारी मिली। इसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने सूरत पुलिस से संपर्क कर कुलदीप को पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपी के फोन से फोटो और वीडियो भी जब्त कर लिए हैं।
नशीला पदार्थ पिलाकर किया था रेप दिल्ली के भगवान पुरा इलाके में कुलदीप जिस कंपनी में नौकरी करता था। उसी कंपनी में काम करने वाली एक पीड़िता ने उसके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि कुलदीप ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसका रेप किया था।
इतना ही नहीं, कुलदीप ने उसकी फोटो और वीडियो भी बना लिए थे, जिससे वह उसे ब्लैकमेल कर रेप कर रहा था। आखिर में कुलदीप से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने कुलदीप के खिलाफ FIR दर्ज की, लेकिन कुलदीप दिल्ली से भागकर सूरत आ गया था। पुलिस ने आरोपी के फोन से फोटो और वीडियो भी जब्त कर लिए हैं।
दिल्ली पुलिस ने लिया एक्शन दिल्ली पुलिस के अनुसार दिल्ली के बवाना में रहने वाला कुलदीप मूल रूप से वो उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का रहने वाला है। वो पिछले 5-6 साल से दिल्ली में ही रह रहा था। कुलदीप भगवान पुरा की लोकल फैक्ट्री में काम करता था। इसी फैक्ट्री में पीड़िता भी नौकरी करती थी।