नई दिल्ली23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में ये घटना 30 मार्च की सुबह हुई।
दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में कार चला रहे 15 साल के नाबालिग ने 2 साल की बच्ची को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना 30 मार्च की सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर हुई। वीडियो आज वायरल हुआ।
घटना की CCTV भी सामने आया है। इसमें नजर आ रहा है कि संकरी सी गली में कुछ बच्चे खेल रहे हैं। कुछ लोग भी मौजूद हैं। वे आपस में बात कर रहे हैं। दो साल की बच्ची खेलते-खेलते सड़क पर बैठ जाती है।
इतने में हुईं कार (DL 9C AV 6793) सवार 15 साल का नाबालिग गली से कार निकाल रहा होता है। वो बच्चों को देखकर पहले रुकता है, लेकिन उसकी नजर सड़क पर बैठी 2 साल की अनाबिया पर नहीं गई।
नाबालिग ने जैसे ही कार आगे बढ़ाई दाहिए पहिए के नीचे अनाबिया दब गई। पास बैठे लोग कार की ओर दौड़े, अनाबिया को कार के नीचे से निकाला। उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन अनाबिया की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित परिवार कार मालिक का पड़ोसी है। कार के मालिक पंकज अग्रवाल को हिरासत में लिया गया। घटना संबंधी धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
घटना की 4 तस्वीरें…

बच्ची घर के बाहर दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी।

2 साल की अनाबिया खेलते हुए सड़क पर बैठ गई।

15 साल का नाबालिग कार लेकर गली से गुजरता है।

नाबालिग सड़क पर बैठी बच्ची पर कार चढ़ा देता है।
नोएडा में लैंबॉर्गिनी से 2 को रौंदा, लोग दौड़े तो आरोपी ने पूछा- कोई मर गया क्या?

30 मार्च को दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर बैठे दो मजदूरों को रौंद दिया था। लोग दौड़कर कार के पास पहुंचे तो ड्राइवर ने पूछा- कोई मर गया क्या? फिर आराम से कार से निकल कर बाहर आया। कहा- मैंने हल्की से रेस दी थी। गाड़ी एकदम से बढ़ गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। मजदूरों को अस्पताल भेजा गया था। पुलिस ने ड्राइवर को अरेस्ट कर कार जब्त कर की। कार का मालिक कोई और है। घटना सेक्टर-126 थाना क्षेत्र में सेक्टर 94 के चरखा गोलचक्कर के पास हुई थी।
………………………..
पिकअप वाहन ने युवक को 200 मीटर घसीटा, मौत: भोपाल में रंग लगाने को लेकर हुआ था विवाद; गाड़ी रिवर्स कर ड्राइवर ने कुचला

के भोपाल में शुक्रवार शाम को होली खेल रहे युवकों ने एक पिकअप वाहन चालक पर रंग डाल दिया। इस बात को लेकर ड्राइवर और युवकों के बीच विवाद हुआ। लोगों ने विवाद को शांत कराया। ड्राइवर जाने लगा, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद उसने वाहन को तेजी से रिवर्स किया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पूरी खबर पढ़ें…