पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को सम्मानित करते अंतरराष्ट्रीय खो-खो महासंघ अध्यक्ष सुधांशु मित्तल।
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खो-खो विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला नेपाल और ईरान के बीच खेला गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने शिरकत की। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते
.
कार्यक्रम में भारतीय खो-खो महासंघ (केकेएफआई) और अंतरराष्ट्रीय खो-खो महासंघ (आईकेकेएफ) के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने राज्यपाल कटारिया को सम्मानित किया। राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि खो-खो जैसे पारंपरिक खेल भारत की सांस्कृतिक विरासत का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और इन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलना गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि खो-खो विश्व कप इस खेल की बढ़ती वैश्विक लोकप्रियता का प्रमाण है। ऐसे टूर्नामेंट न सिर्फ खेल को बढ़ावा देते हैं, बल्कि विभिन्न देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को भी मजबूत करते हैं। नेपाल और ईरान के बीच खेला गया मुकाबला रोमांचक रहा, जहां दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का जोरदार उत्साहवर्धन किया।