Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeदेशदिल्ली में व्यापारियों को 160 जबरन वसूली कॉल आए: विदेशी गैंगस्टर...

दिल्ली में व्यापारियों को 160 जबरन वसूली कॉल आए: विदेशी गैंगस्टर और उनके गुर्गे इसमें शामिल, ज्वेलर्स, प्रॉपर्टी डीलर जैसे कारोबारी टारगेट पर


नई दिल्ली1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली के व्यापारियों और कारोबारियों को हर दूसरे दिन धमकी मिल रही है। इन लोगों को इस साल अक्टूबर तक 160 धमकी भरे फोन कॉल आ चुके हैं।

कुछ मामलों में कॉल के बाद टारगेट बनाए गए व्यक्ति के घर या ऑफिस के बाहर फायरिंग भी की गई। पिछले एक हफ्ते में गैंगस्टरों ने ज्वेलर्स, जिम मालिक, प्रॉपर्टी डीलर, मिठाई की दुकान के मालिक और एक मोटर वर्कशॉप के मालिक को निशाना बनाया।

QuoteImage

इस साल अक्टूबर तक 300 दिनों में करीब 160 जबरन वसूली के कॉल आए हैं। ज्यादातर कॉल विदेशी गैंगस्टर या उनके साथियों ने किए। इसके लिए वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल या इंटरनेशनल फोन नंबरों का इस्तेमाल किया गया।

QuoteImage

– पुलिस ने बताया

प्रॉपर्टी डीलर, कार शोरूम मालिक निशाने पर

सूत्रों के मुताबिक, ज्यादातर वसूली कॉल बिल्डरों, प्रॉपर्टी डीलरों, ज्वेलर्स, मिठाई की दुकानों और कार शोरूम के मालिकों को आए हैं। कुछ मामलों में कॉल के बाद टारगेट किए गए व्यक्ति के घर या ऑफिस के बाहर फायरिंग भी की गई।

पिछले हफ्ते केवल चार दिनों में सात ऐसे मामले सामने आए, जहां गैंगस्टरों ने एक ज्वेलर, जिम मालिक, प्रॉपर्टी डीलर, मिठाई की दुकान और एक मोटर वर्कशॉप के मालिक को निशाना बनाया।

बदमाशों ने की 7 से 10 करोड़ की मांग, लॉरेंस गैंग शामिल

5 नवंबर को रोहिणी इलाके में तीन लोगों ने एक शोरूम में घुसकर हवाई फायरिंग की। वे जबरन वसूली की एक चिट्ठी भी वहां छोड़ गए, जिसमें बदमाशों के नाम और रकम लिखी हुई थी। चिट्ठी में लिखा था, ‘योगेश दहिया, फज्जे भाई और मोंटी मान और 10 करोड़ रुपए।’

7 नवंबर को एक अन्य मामले में एक इंटरनेशनल नंबर से नांगलोई के एक जिम मालिक को कॉल आया और 7 करोड़ रुपए की मांग की गई। कॉल करने वाले ने जेल में बंद गैंगस्टर दीपक बॉक्सर से जुड़े होने का दावा किया। यह लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी है।

पुलिस ने बताया- धमकी भरे कॉल्स के मामले बढ़े

पुलिस ने बताया कि सभी सात मामलों में FIR दर्ज कर ली गई है और स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की अलग-अलग टीमें अपराधियों को पकड़ने के लिए काम कर रही हैं।

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, इस साल 15 अगस्त तक राजधानी दिल्ली में कुल 133 जबरन वसूली के मामले सामने आए। इससे पहले 2022 में 110 और 2023 में 141 ऐसे मामले सामने आए। वहीं पुलिस ने यह भी कहा कि 2022 में लोगों से जबरन वसूली के 187 और 2023 में 204 मामले सामने आए थे।

ज्यादातर गैंगस्टर सलाखों के पीछे या विदेश में

ऐसे मामलों की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कॉल करने वाले ज्यादातर वीओआईपी ( VOIP) या फर्जी सिम कार्ड पर लिए गए वॉट्सऐप नंबर का इस्तेमाल करते हैं। पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने दिल्ली में जबरन वसूली के साथ-साथ गोलीबारी और हत्याओं में शामिल 11 गैंगों की पहचान की है।

इन गैंगों में लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़, हिमांशु भाऊ, कपिल सांगवान उर्फ नंदू, जितेंद्र गोगी-संपत नेहरा, हाशिम बाबा, सुनील टिल्लू, कौशल चौधरी, नीरज फरीदपुरिया और नीरज बवाना शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि गैंगवार में मारे गए गोगी और टिल्लू को छोड़कर ज्यादातर गैंगस्टर सलाखों के पीछे या विदेश में हैं।

……….

दिल्ली में अपराध से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

दिल्ली में चाचा-भतीजे की हत्या:नाबालिग ने पहले पैर छुए, फिर शूटर से 5 राउंड फायरिंग करवाई; 10 साल का बच्चा घायल

दिल्ली के शाहदरा इलाके में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान 40 साल के शख्स आकाश शर्मा और उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसमें उनके 10 साल का बेटा भी घायल हुआ था। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया था। एक 16 साल का लड़का स्कूटी से एक शूटर के साथ आकाश के घर पहुंचा था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular