Thursday, April 10, 2025
Thursday, April 10, 2025
Homeबिहारदिल्ली में शादी, समस्तीपुर आते ही अपहरण-दुष्कर्म का लगाया आरोप: युवक...

दिल्ली में शादी, समस्तीपुर आते ही अपहरण-दुष्कर्म का लगाया आरोप: युवक बोला- 2 महीने की गर्भवती है नाबालिग, मां-पिता के दबाव में बदल रही बयान – Samastipur News


समस्तीपुर में गुड्डू कुमार (23) पर नाबालिग (17) का अपहरण और जबरन शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र की है।

.

गुड्डू कुमार ने बताया कि नाबालिग से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। नवंबर 2024 में दोनों घर से फरार हो गए। दिल्ली जाकर दोनों ने शादी रचा ली। दोनों वहां पति-पत्नी की तरह रहने लगे। इस दौरान नाबालिग के परिजनों ने गुड्डू पर अपहरण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करा दिया। फिलहाल, नाबालिग 2 महीने की गर्भवती भी है। मां-पिता की बातों में आकर वह अपना बयान बदल रही है।

गुड्डू ने बताया कि 10 दिन पहले ही लड़की के परिजनों ने दिल्ली से रोसड़ा बुला लिया।

परिजनों ने दिल्ली से बुलाया समस्तीपुर

गुड्डू ने बताया कि 10 दिन पहले लड़की के परिजनों ने घर में मांगलिक कार्य को लेकर उसे दिल्ली से रोसड़ा बुला लिया। शुक्रवार को लड़की और परिजन रोसड़ा थाने पहुंचकर बयान दर्ज करवाया कि उसका अपहरण हुआ था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। दोनों के घर के बीच की दूरी महज 30 फीट है। दोनों अलग-अलग जाति से आते हैं। एक ही गांव रहने के कारण दोनों का एक दूसरे के यहां आना-जाना था। इसी दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ी थी।

नाबालिग के बयान पर युवक को भेजा जेल

रोसड़ा DSP सोनल कुमारी ने बताया कि लड़की के परिवार वालों ने नवंबर महीने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। रिकवरी के बाद उसका 164 का बयान दर्ज कराया गया है। दर्ज बयान के आधार पर इस मामले में गुड्डू को आरोपी बनाया गया है। नाबालिग के बयान के आधार पर आरोपी युवक को जेल भेजा गया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular